दिनेशपुर में एक महिला की गुमशुदगी

दिनेशपुर में एक महिला की गुमशुदगी

दिनेशपुर के प्लान्टेशन वार्ड‑1 निवासी धर्मपाल ने अपनी 60 वर्षीय माता सोमवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। धर्मपाल ने बताया कि उनकी माता 24 जुलाई 2025 की सुबह अचानक घर से निकल गईं और अब तक वापस नहीं लौटी हैं।
#SomvatiMissing #DineshpurNews #PlantationWard1 #UttarakhandNews #Bareilly

परिजनों का कहना है कि सोमवती मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और उन्हें कभी-कभी भूलने की बीमारी रहती है। उन्होंने पहले भी घर से बाहर जाने की कोशिश की थी, लेकिन इस बार वह लौटकर नहीं आईं।
#MentalHealth #MissingPerson #FamilyWorried #Dineshpur #Bareilly

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आस-पास के गांवों और जंगलों में खोजबीन की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर कोई महिला जिनकी उम्र लगभग 60 वर्ष है और मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत होती है, तो उसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाने में दें।
#DineshpurPolice #SearchOperation #PublicAppeal #UdhamSinghNagar #Bareilly

धर्मपाल और उनके परिजन सोशल मीडिया और गांवों में पोस्टर के माध्यम से लोगों से मदद मांग रहे हैं। परिवार वालों की आंखों में चिंता और बेचैनी साफ देखी जा सकती है। वे अपनी मां के सकुशल वापस लौटने की उम्मीद में हर रोज नए प्रयास कर रहे हैं।
#HelpFindSomvati #SocialMediaCampaign #LocalSupport #FamilyAppeal #Bareilly

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments