रुद्रपुर ड्रीम्स केयर फाउंडेशन ने समाज सेवा की एक अनूठी मिसाल पेश की। बीती रात संस्था की टीम ने रुद्रपुर शहर के विभिन्न हिस्सों में ज़रूरतमंद लोगों तक राशन पहुँचाया और उन्हें शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। रात 8 से 10 बजे तक चले इस अभियान में टीम ने सड़कों, चौराहों और झुग्गी-झोपड़ियों तक पहुँच बनाई।
#Rudrapur #SocialWork #DreamsCareFoundation #SevaYatra

नेतृत्व और समर्पण।
संस्था की डायरेक्टर ममता पांडे ने स्वयंसेवकों दीपक पांडे, हरीश पांडे, प्रज्वल पांडे, ऋषिका, संतोष और मुकेश राठौर के साथ मिलकर इस अभियान का नेतृत्व किया। टीम ने न केवल राशन वितरित किया, बल्कि लोगों को स्वच्छता, पोषण, स्वास्थ्य परीक्षण और बच्चों की शिक्षा के महत्व से भी अवगत कराया।
#LeadershipInAction #TeamWork #AwarenessDrive #CommunityService

सेवा और संकल्प।
ममता पांडे ने कहा, “जरूरतमंदों तक पहुँचना और उनकी मदद करना हमारी प्राथमिकता है, लेकिन उन्हें शिक्षा और स्वास्थ्य का महत्व समझाना और भी ज़रूरी है।”
#SevaHiDharma #EducationMatters #HealthAwareness #MamtaPandey
भावनाओं से भरा पल।
अभियान के दौरान कई भावुक पल भी सामने आए। एक रिक्शा चालक को जब राशन मिला, तो उसकी आँखों में आँसू आ गए। वहीं एक वृद्ध महिला ने कहा, “आज तक किसी ने रात में ढूँढकर मदद नहीं की।”
#HumanityFirst #EmotionalMoments #RealImpact #KindnessMatters
रात में सेवा का उद्देश्य।
संस्था के डायरेक्टर दीपक पांडे ने बताया कि इस कार्यक्रम को रात में आयोजित करने का उद्देश्य उन लोगों तक पहुँचना था, जो दिनभर मजदूरी में व्यस्त रहते हैं और दिन में सहायता नहीं ले पाते।
#DeepakPandey #NightOutreach #HelpingTheNeedy #PurposeDriven
सेवा की निरंतरता।
फाउंडेशन का मानना है कि सेवा तभी सार्थक होती है जब उसे लगातार किया जाए। संस्था शिक्षा सामग्री वितरण, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान-नेत्रदान, महिला सशक्तिकरण और राशन वितरण जैसे कई सामाजिक कार्यों में सक्रिय है।
#ContinuousSeva #WomenEmpowerment #BloodDonation #HealthCamps #EducationForAll
हर सप्ताह नई ऊर्जा।
टीम ने संकल्प लिया है कि हर सप्ताह अलग-अलग क्षेत्रों में इसी प्रकार के अभियान चलाए जाएँगे और अधिक युवाओं को समाज सेवा से जोड़ा जाएगा।
#WeeklyMission #YouthForChange #JoinTheMovement #ServeTogether
जनता से अपील।
संस्था ने समाज के सभी लोगों से अपील की कि वे भी अपने आसपास के ज़रूरतमंदों की मदद के लिए छोटे-छोटे प्रयास करें।
#PublicAppeal #DoYourBit #SupportTheNeedy #TogetherWeCan
सेवा ही सबसे बड़ा धर्म।
ड्रीम्स केयर फाउंडेशन की यह पहल एक सशक्त संदेश देती है कि “सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।”
#ServiceIsReligion #DreamsCareFoundation #SocialImpact #BeTheChange