शुक्रवार शाम को दिनेशपुर नगर क्षेत्र में भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा सुंदरपुर गाँव से प्रारंभ होकर पूरे शहर की परिक्रमा करते हुए सम्पन्न हुई। श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और ‘जय जगन्नाथ’ के उद्घोष के साथ पूरे उत्साह व भक्तिभाव में रथ को खींचते नजर आए। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने फूल वर्षा की, जगह-जगह भंडारे और जल वितरण की व्यवस्था भी की गई थी। रथयात्रा शांतिपूर्ण और धार्मिक वातावरण में सम्पन्न हुई। स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा और यातायात की उचित व्यवस्था की गई थी। धार्मिक उत्सव ने एकता और श्रद्धा का संदेश दिया, जिससे नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया। Dineshpur.com #Dineshpur #JagannathRathYatra #जयजगन्नाथ #दिनेशपुर_रथयात्रा #BhaktiAndolan #RathYatra2025 #UttarakhandNews #LocalFestival #JagannathBhagwan #HinduFestival #SpiritualIndia #RathYatraDineshpur #SundarpurSeJagannath

Posted inDineshpur News